Pauri

कलयुगी बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर करी सास की हत्या

जनपद पौड़ी के थलीसैंण में एक कलयुगी बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी सास की हत्या कर दी पूरे मामले का पौड़ी पुलिस ने खुलासा किया है जिसमें बहू और उसके प्रेमी को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। जनपद पौड़ी के थाना थलीसैंण में बीते रविवार को स्थानीय लोगों पुलिस को सूचना दी की थलीसैंण वार्ड संख्या-04 में किसी महिला की मृत्यु हो गयी है इस सूचना पर थानाध्यक्ष थलीसैंण पुलिस टीम के घटनास्थल पर पहुचें घटनास्थल व शव का निरीक्षण करने पर महिला की मृत्यु संदिग्ध प्रतीत हुई। थाना थलीसैंण में मुकदमा पंजीकृत किया गया और महिला की हत्या की घटना अप्रत्याशित व संदिग्ध होने के कारण एसएसपी पौड़ी द्वारा भी मामले को गंभीरता से देते हुए घटना का खुलासा करने के निर्देश जारी किए गए। इस पूरे मामले में थानाध्यक्ष थलीसैंण सुनील पंवार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई और जांच शुरू की गई। जांच टीम ने घटना के सम्बन्ध में वैज्ञानिक व ठोस साक्ष्यों का संकलन करने के साथ साथ गोपनीय रूप से पूछताछ की तो मालूम हुआ कि शनिवार को अंजली देवी का जन्मदिन था जन्मदिन को मनाने के लिए अंजली का प्रेमी दीपक कुमार जो कि वहीं पास में रहता है रात के समय अंजली के घर आया। घर से वापस जाते हुए अंजली की सास (मृतका सुरेशी देवी) ने दीपक को अंजली के कमरे से बाहर निकलते हुए देख लिया और शोर मचा दिया। जिसके बाद दीपक और अंजली ने सुरेशी देवी का मुंह व गला दबाने के अलावा सिर पर ईंट मारकर रात में ही हत्या कर दी। पौड़ी पुलिस ने संदिग्ध रूप से हुई महिला की हत्या के सम्बन्ध में मृतक महिला की बहु अंजलि व बहु के साथ अवैध सम्बन्ध रखने वाले व्यक्ति दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया। जिनको आज न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *