सीएमओ ने एडवोकेट जनरल से की मुलाकात
कोट ब्लॉक के मुछियाली में PHC सेंटर बनाया जाना है जिसको लेकर रविवार को सीएमओ पौड़ी डॉ प्रवीण कुमार ने नैनीताल हाई कोर्ट के एडवोकेट जनरल एसएन बाबुलकर से मुलाकात की। सीएमओ ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम के साथ मुछियाली में बनने वाले PHC सेंटर के स्थान का निरीक्षण करने के साथ ही नैनीताल हाई कोर्ट के एडवोकेट जनरल एसएन बाबुलकर से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य को लेकर कोई समस्या ना हो इसको लेकर यहां पर पीएससी सेंटर का निर्माण किया जा रहा है लोगों को यहां पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि लोगों को गांव के पास ही स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके। टीम में रविंद्र डोगरा, डॉ अमित मेहरा, आयुष, एएनएम पूजा नेगी समेत सीएचओ शामिल रहे।