देवप्रयाग में नये समीकरणों का हुआ आगाज
देवप्रयाग नगर पालिका परिषद के चुनाव में एक बात तो तय हो गई है कि नये समीकरणों का आगाज हो चुका है। नगर पालिका अध्यक्ष की सीट निर्विरोध जीतने के बाद भी भाजपा की परेशानी बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है। चारों के चारों वार्ड सभासदों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मुंह की खानी पड़ी और निर्दलीय उम्मीदवारों का बोलबाला रहा। और तो और सबसे बड़ी हॉट सीट माने जाने वाली वार्ड नंबर एक शांति बाजार की सीट पर राहुल कोटियाल ने तमाम मुश्किलों के बावजूद धमाकेदार जीत हासिल करके बीजेपी की जमानत जब्त करवा दी। भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट को अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न बना दिया था। कुछ समय पहले निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने पर मिली हुई खुशी वार्ड नंबर एक की सीट हार जाने पर खत्म हो गई। विधायक विनोद कंडारी जो कि निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने पर फूले नहीं समा रहे थे न जाने क्यों उनकी साख पर दोबारा से एक बट्टा लग गया सारी की सारी मेहनत एक ही वार्ड में करने के बावजूद पार्टी के जमानत जब्त हो गई। लोग तो यह भी कह रहे हैं कि अगर खरीद फरोख्त नहीं होती तो अध्यक्ष पद पर भी बीजेपी की जमानत नहीं बच पाती। संपूर्ण देवप्रयाग के लोगों ने इस कठिन संघर्ष के बावजूद धमाकेदार जीत दर्ज करने पर राहुल कोटियाल की भूरी भूरी प्रशंसा की और उन्हें बहुत-बहुत बधाई दी।