वन विभाग पौड़ी सिविल एवं सोयम ने फायर सीजन को लेकर की मॉकड्रिल
वन विभाग पौड़ी सिविल एवं सोयम ने फायर सीजन शुरू होने से पहले ही अपनी कमर कस ली है विभाग ने जागरूकता अभियान के साथ-साथ एक मॉकड्रिल की मदद से अभ्यास भी शुरू कर लिए है। वन विभाग सिविल एवं सोयम की ओर से जंगलों में लगने वाली आग की घटनाओं को रोकने के लिए एक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। डीएफओ सिविल एवं सोयम, पवन नेगी ने बताया कि पौड़ी-कोटद्वार मोटर मार्ग पर घोड़ीखाल के पास जंगल में आग की घटना को लेकर मॉकड्रिल आयोजित की गई। इस अभ्यास में फायर और स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से राहत और बचाव कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि यह मॉकड्रिल भविष्य की आग की घटनाओं से निपटने की तैयारी के रूप में की गई है, ताकि विभागीय कर्मचारी सही समय पर घटनास्थल तक पहुंचकर आग पर काबू पा सकें और नुकसान को कम किया जा सके.