देहरादून के इंटर काॕलेज, गढ़ी कैंट के गरीब विद्यार्थियों के लिए साइकिल खरीदने हेतु आर्थिक सहायतार्थ
गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी ने गोर्खा मिलिट्री इंटर काॕलेज ,गढ़ी कैंट , देहरादून के गरीब विद्यार्थियों के लिए साइकिल खरीदने हेतु आर्थिक सहायतार्थ तीस हजार रूपये (30,000/-) कर्नल डी० बी० थापाजी ( अध्यक्ष प्रबंधन समिति GMIC )को प्रदान किये |
सभा के अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापाजीने इस विषयमें अवगत कराया कि :—
गोर्खा मिलिट्री इण्टर काॕलेज के गरीब छात्र/ छात्राएँ दूरदराज गाँवसे प्रात:स्कूल मे आने के लिए किराया न होने के कारण पैदल स्कूल में समयपर पहुँचने में अक्सर असमर्थहो जाते हैं और पढ़ाई में पिछड़ जाते हैं | |
इस कारण उन विद्यार्थियों को साईकिल द्वारा समय पर विद्यालय में पहुँचकर शिक्षा प्राप्त करके अपने उज्जवल भविष्य प्रति अग्रसर होने में सहयोग हेतु यह गोर्खाली सुधार सभाका एक छोटासा प्रयास है |
गोर्खाली सुधार सभा अपनी समस्त शाखाओं में मेघावी छात्र- छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान कर शिक्षा के क्षेत्रमें सहयोग हेतु सदैव अग्रणी भूमिका निभाती आ रही है |
प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कर्नल डी०बी० थापाजीने गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्षजी को गरीब विद्यार्थियों की शिक्षा में इस सहयोग हेतु आभार सहित धन्यवाद प्रकट किया |