CrimeWorld

Kunwar Pranav Singh Champion- पूर्व दबंग विधायक को नहीं मिली न्यायपालिका से राहत..

फायरिंग के मामले में जेल भेजे गए पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की न्यायिक हिरासत कोर्ट ने और बढ़ा दी है, 27 फरवरी को चैंपियन को अदालत में पेश किया है वहीं, फिट होने के बावजूद चैंपियन को जिला अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं किया जा सका है, अब गठित की गई चिकित्सकीय समिति की जांच रिपोर्ट के बाद ही चैंपियन को जेल में शिफ्ट करने पर फैसला होगा।

बीती 27 जनवरी को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग करने के मामले में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था, सीजेएम कोर्ट से प्रणव सिंह को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था, इसके बाद फिर 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई थी, तब से चैंपियन जेल में ही बंद हैं।

15 फरवरी की रात खूनी दस्त लगने पर उन्हें जेल अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया था, यहां जांच के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर करने की सलाह दी थी, लेकिन चैंपियन ने जाने से मना कर दिया था, अब चैंपियन को जेल में शिफ्ट करने की तैयारी थी, लेकिन फिर से उन्होंने पेशाब में जलन, दर्द की शिकायत बता दी थी।

बृहस्पतिवार को कोर्ट में चैंपियन की तारीख थी। कोर्ट से उन्हें राहत नहीं मिली और 27 फरवरी तक न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ा दी गई, कोर्ट ने उन्हें 27 फरवरी को तलब किया है उसी दिन जमानत पर सुनवाई होगी वहीं, फिलहाल चैंपियन जिला अस्पताल में ही भर्ती हैं उन्हें जेल शिफ्ट करने के दावे तो किए जा रहे हैं, मगर किया नहीं जा रहा है।

जिला अस्पताल में भर्ती है चैंपियन

जिला अस्पताल के एचडीयू (हाई डिपेडेंसी यूनिट) में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को भर्ती किया गया है, आईसीयू की सुविधा जिला अस्पताल में नहीं है, ऐसे में एचडीयू में ही मरीज को इमरजेंसी में रखा जाता है, यहां चैंपियन को रखने के चलते अन्य मरीजों को नहीं रखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *