3 मेकानाईज्ड इन्फेंट्री रेजिमेंट 1/8 जी०आर० के पूर्व सैनिक संगठनने अपनी रेजिमेंट का 201वाँ स्थापना दिवस मनाया
3 मेकानाईज्ड इन्फेंट्री रेजिमेंट (1/8 जी०आर०) के पूर्व सैनिक संगठन ने अपनी रेजिमेंट का 201वाँ स्थापना दिवस बसेरा फार्म हाउस, बड़ोवाला देहरादून में हर्षोल्लास से मनाया
बटालियन के पूर्व सैनिक संगठन के वरिष्ठ सलाहकार कर्नल पी०बी०थापा(से०नि०) ,अध्यक्ष राजेश गुरूंग , सचिव देवेंद्र गुरूंग ने दीप प्रज्जवलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया |
अध्यक्ष राजेश गुरूंग ने सभी पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ दीं |
अध्यक्षजी ने अवगत कराया कि तृतीय बटालियन, मेकानाईज्ड इन्फेंट्री रेजिमैंट (1/8जी०आर०) का गठन 19 फरवरी , 1824 को कैप्टन पेट्रिक डजन के नेतृत्व में सिलहट (हाल में बांगलादेश) में 16 सिलहट लोकल बटालियन के नामसे गठित की गयी |तत्पश्चात सन् 1907 में बटालियन का नाम प्रथम बटालियन 8वीं गोर्खा राईफल्स (1/8 जी०आर०)रखा गया |
सन् 1981 में आठवीं गोर्खा राईफल्स से अलग होकर मेकानाइज्ड इन्फेंट्री रेजिमेंट का हिस्सा बनी और स्थापना की तिथि के अनुसार वरिष्ठता में वर्तमान नाम — 3 मेकानाइज्ड इन्फेंट्री रेजिमेंट मिला |
सचिव आ० कैप्टन देवेंद्र गुरूंग ने बताया कि हम प्रतिवर्ष स्थापना दिवस समारोहका आयोजन करते हैं |इसका उदेश्य 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को सम्मानित करना, पुरानी यादों को ताजा करना, पूर्व सैनिकों की पेंशन संबंधित समस्याओं का निदान ,स्वास्थ्य एवं युवाओं की सेनामें भर्ती संबधित योजनाओं का आदान-प्रदान करना भी है |
कैप्टन देवेंद्र कुमार गुरूंग ने अवगत कराया कि हमें गर्व है कि परमवीर चक्र विजेता मेजर (स्व०) धन सिंह थापा और जकार्ता एशियाड में मुक्केबाजी में प्रथम स्वर्ण पदक विजेता , अर्जुन अवार्ड से अलंकृत एवं उत्तराखण्ड सरकार द्वारा लाईफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित कैप्टन पदम बहादुर मल्ल भी इसी बटालियन से हैं
आज के स्थापना दिवस समारोह में बटालियन के पूर्व सैन्य अधिकारी , पूर्व सैनिक व उनके परिवारों के सदस्यगण उपस्थित रहे |
आ० कै० देवेंद्र गुरूंगस चिवपू र्व सैनिक संगठन3 मैक०इन्फे०रेजि०( 1/8जी०आर०)