CrimeUttrakhand

आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

प्रेमनगर बाजार में स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में एक अज्ञात व्यक्ति द्वार तोड़फोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया गया था। उक्त घटना के सम्बंध में एटीएम के सुरक्षा गार्ड कैलाश निवासी 84 जनरल विंग, प्रेमनगर द्वारा थाना प्रेमनगर में दी गई छानबीन के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध सम्बंधित धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष प्रेमनगर को घटना में शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये, जिसके क्रम में थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजो का अवलोकन करते हुए घटना में शमिल संदिग्ध व्यक्ति का हुलिया प्राप्त कर उससे खुफिया जानकारी को अवगत कराया गया, साथ ही अभियुक्त के सम्बंध में सुरागरसी/पतारसी कर जानकारी एकत्रित की गई तथा आज दिनांक 24-02-2025 को खुफिया जानकारी की सूचना पर घटना में शामिल अभियुक्त पारस भाटिया पुत्र प्रदीप भाटिया को प्रेमनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से एटीएम में चोरी करने में प्रयुक्त एक आलानकब व एक लोहे का चिमटा बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त नशे का आदि है तथा नशे की लत के कारण अभियुक्त को पूर्व में उसके परिजनों द्वारा नशामुक्ति केन्द्र में भी भर्ती कराया गया था।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि वह नशे का आदि है और नशे की पूर्ति के लिये उसे पैसो की जरूरत थी, जिस कारण उसके द्वारा एटीएम में चोरी करने का प्रयास किया गया था। उसके द्वारा आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से पैसे चोरी करने के लिये एटीएम में स्थित साउंड सिस्टम, एटीएम डिजिटल एंड्रॉयड लॉक तथा एटीएम का डोर लॉक तोड़ने का प्रयास किया था परन्तु वह मशीन खोलने में असफल रहा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *