असम के मोरीगांव में रिक्टर स्केल पर 5.0 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया
आज सुबह 2.25 बजे असम के मोरीगांव में रिक्टर स्केल पर 5.0 तीव्रता का भूकंप दर्ज़ कि इस दौरान लोग अपने घरों से बाहर आ गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि गुरुवार सुबह असम के मोरीगांव में 5 रिक्टर पैमाने की तीव्रता का भूकंप आया।
भूकंप सुबह 2.25 बजे आया। भूकंप के केंद्र और उसके प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। 5 तीव्रता वाले भूकंप को मध्यम माना जाता है, जिससे घर के अंदर की वस्तुओं में कंपन, खड़खड़ाहट की आवाजें तथा मामूली क्षति होने की संभावना रहती है।
इससे पहले 25 फरवरी, 2025 को कोलकाता में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए , भूकंप का एपीसेंटर बंगाल की खाड़ी में बताया जा रहा है। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल में 5.1 रही थी और यह सुबह 6.10 पर आया। पिछले कुछ दिनों में कई ऐसे भूकंप आ चुके हैं, बात चाहे हिमाचल प्रदेश की हो या फिर दिल्ली-एनसीआर की भारत में लगातार कहीं-कहीं भूकंप के झटके महसूस होते रहे हैं।