DELHIDELHI POLICE

दिल्ली सरकार संग की बैठक, शाह बोले- थानों में जनसुनवाई शिविर लगाएं..

दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई। गृह मंत्रालय के नॉर्थ ब्लॉक कार्यालय में हो रही इस बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, गृह विभाग के मंत्री अशीष सूद, दिल्ली पुलिस के कई अधिकारी भी मौजूद रहे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि डीसीपी स्तर के अधिकारी थानों में जाकर जनसुनवाई शिविर लगाएं और जनता की समस्याओं का समाधान करें। दिल्ली पुलिस को उन स्थानों की पहचान करनी चाहिए जहां पर रोजाना ट्रैफिक जाम होता है। दिल्ली पुलिस आयुक्त और मुख्य सचिव बैठक कर इसका त्वरित समाधान निकालें, ताकि जनता को राहत मिल सके। दिल्ली सरकार के साथ बैठक के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा है।

दिल्ली में शीला दीक्षित सरकार के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब दिल्ली सरकार के गृहमंत्री, मुख्यमंत्री और दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने एक साथ गृह मंत्रालय में बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार के बीच बेहतर तालमेल बनाना था। जिससे दिल्ली की कानून व्यवस्था और भी मजबूत हो सके।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक पर कहा, ‘छोटे-छोटे विषय जो दिल्ली को बड़ी-बड़ी दिक्कत दे रहे थे उन्हें लेकर जब भी भारत सरकार द्वारा ब्यौरा मांगा गया तो उस पर कभी भी दिल्ली की तात्कालिक सरकार द्वारा सहयोग नहीं किया गया। कहां-कहां पर किन चीजों को ठीक करने की आवश्यकता है उस पर विस्तृत चर्चा हुई। महिला सुरक्षा की दृष्टि से दिल्ली में प्राथमिक चर्चा की गई और जल्द ही इस पर नीतियां बनाते हुए काम भी किया जाएगा।’

दिल्ली सीएम ने आगे कहा, ‘PWD से संबंधित विषयों के समाधान पर चर्चा हुई और राष्ट्रीय सुरक्षा और अंतर्राष्ट्रीय गैंग दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था के लिए समस्या है, उस पर भी गहन चर्चा हुई। डबल इंजन की सरकार जिस तरह के अन्य राज्यों में काम कर रही है, अब दिल्ली में भी डबल इंजन की सरकार का काम जनता को नजर आएगा। यह मासिक समीक्षा बैठक की जाएगी।  दिल्ली सरकार केंद्र सरकार के साथ काम करेगी और दिल्ली को बेहतर व्यवस्थाएं देगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *