Uttrakhandदेहरादून

गोर्खाली सुधार सभा की सेवली शाखा का वार्षिक अधिवेशन , मेघावी छात्र-छात्राओं को बाँटी छात्रवृत्तियाँ


गोर्खाली सुधार सभा की सेवली शाखाका वार्षिक अधिवेशन –कर्मठ शाखा अध्यक्ष श्री एच०बी०रानाजी की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ | सर्वप्रथम शाखा अध्‍यक्षजी ने – मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्‍यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी, उपाध्यक्ष श्रीमती पूजा सुब्बा चंद ,मीडिया प्रभारी प्रभा शाह, सांस्कृतिक सचिव कै वाई ० बी० थापा ,खेल सचिव कै०प्रीतम सिंह गुरूंगजी का स्वागतअभिनंदन किया |तत्पश्चात् उन्होंने शाखा के विगत वर्ष के कार्यो एवं आय – व्यय का सम्पूर्ण लेखा जोखा का ब्यौरा दिया |

इस अवसर पर शाखा के श्रीमती एवं श्री पदम शाही ने अपने विचार एवं सुझाव रखे |

केंद्रीय पदाधिकारियों ने गोर्खाली सुधार सभा के कार्यो, उपलब्धियों एवं आगामी योजनाओं के विषयमें विस्तार से अवगत कराया |

केंद्रीय अध्‍यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी द्वारा शाखा के इन मेघावी छात्र/ छात्राओं को छात्रवृत्तियाँ प्रदान की गईं –

लक्षिव गुरूंग ,दिव्यांशी थापा,अनुज सिंह, श्रेया थापा ,दीपशिखा पुन अभिनव थापा ,शानू क्षेत्री, चिराग राना, आदित्य थापा,अनुष्का थापा, रौशन गुरूंग,दिव्यांशु गुरूंग,आकृति राना,दिव्या गुरूंग,आयुष थापा,श्रीजल पुन,साक्षी थापा केंद्रीय अध्‍यक्ष जी द्वारा शाखाके इन वरिष्ठ नागरिको,पूर्व सैनिकों, समाजसेवियों एवं मातृशक्‍तियों को समाज में उत्कृष्ठ योगदान हेतु शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया:–

श्री पूरन बहादुर रानाप ,श्री मती सुमन थापा ,श्री मती बाला देवी गुरूंग ,प्रमिला थापा, संगीता गुरूंग ,धर्मा देवी गुरूंग कु० श्रीजल गुरूंग,सु० मेजर इंदर प्रधान ,आ०कै० राजेश थापा, हव०हेम बहादुर राना श्री आकाश गुरूंग ( पूर्व सैनिक), श्री लाल बहादुर पुन  ,श्री जीत बहादुर थापा, श्री सतीश गुरूंग

केेंद्रीय अध्‍यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी ने शाखा अध्यक्ष श्री एच०बी०रानाजी एवं शाखा के कार्यों एवं सहयोग की सराहना की एवं भविष्यमें भी इसी प्रकार सहयोग की आशा व्यक्त की | उन्होंने भाषा के प्रति जागरूकता एवं बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु अग्रसर रहनेका संदेश दिया |

इस अवसर पर शाखा उपाध्यक्ष श्री होम बहादुर राना ,श्री अशोक कुमार प्रधान ,श्री केसर राना, श्रीमती बसन्ती थापा,श्री कुशल सिंह थापा, श्रीएवं शाखाके वरिष्ठ महानुभावजन , मातृशक्तियाँ एवं युवाजन उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *