BIHARBIHAR BJPJDU

शिवदीप लांडे लग गए ‘मिशन’ पर, ‘रन फॉर सेल्फ’ की शुरुआत कर बोले- ‘बदलाव के लिए बिहार तैयार’

 

आईपीएस की नौकरी छोड़ने वाले शिवदीप लांडे ने युवा टीम के साथ काम करना शुरू कर दिया है. इसकी शुरुआत उन्होंने मुंगेर से की है. इसके पीछे की वजह ये है कि मुंगेर जिले से उन्होंने बतौर आईपीएस अपने पुलिस कैरियर की शुरुआत की थी. उन्हें सबसे पहले ट्रेनिंग के लिए मुंगेर ही भेजा गया था. जब उन्होंने आईपीएस पद से इस्तीफा दिया तो अटकलें लगने लगी कि वह पॉलिटिक्स ज्वाइन करेंगे लेकिन उन्होंने इससे इंकार कर दिया है.

शिवदीप लांडे ने की ‘रन फॉर सेल्फ’ की शुरुआत: तमाम अटकलों और कयासों पर विराम लगाते हुए शिवदीप लांड ने पत्नी ममता विजय शिवतारे के साथ मिलकर अपने फाउंडेशन के तहत युवाओं में बदलाव लाने का फैसला किया है. इसी के तहत मंगलवार को उन्होंने मुंगेर से ‘रन फॉर सेल्फ’ की शुरुआत की है. जहां वह सैकड़ों की तादाद में युवाओं के साथ जमालपुर जुबली वेल चौक से लेकर मुंगेर पोलो मैदान तक दौड़ते हुए पहुंचे. उनके साथ में उनकी पत्नी और बेटी भी थीं..

क्या बोले शिवदीप लांडे?: ‘रन फॉर सेल्फ’ के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिवदीप लांडे ने कहा कि रन फॉर सेल्फ केवल शारीरिक फिटनेस के प्रति एक प्रयास नहीं है, बल्कि एक मुहिम है. उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से हम खुद में लाए सकारात्मक बदलाव से खुद के साथ-साथ परिवार, समाज, राज्य और देश निर्माण में भागीदारी निभा सकते हैं. पूर्व आईपीएस ने कहा कि इस मिशन ने मुझे ये विश्वास दिलाया है कि जल्द ही बिहार एक बदलाव के लिए तैयार है.

’10 साल में बदलाव लाना मकसद’:पूर्व आईपीएस ने कहा कि मुंगेर से ही उनके आईपीएस कैरियर की शुरुआत हुई थी. इस वजह से रन फॉर सेल्फ की शुरुआत मुंगेर से ही करने का फैसला लिया है. इसके बाद अन्य जिलों में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य युवाओं में बदलाव लाना है. अभी वे युवाओं की सुनने निकले हैं, अभी अपना कोई ओपिनियन नहीं देंगे. शिवदीप लांडे ने कहा कि 10 सालों में कैसे वे युवाओं के बीच बदलाव लाएंगे, इस पर उनका फोकस है.

“मुंगेर से आज ‘रन फॉर सेल्फ’ का आरम्भ हुआ और मैं यहां मिले प्यार के लिए मुंगेर वासियों का तहे दिल से शुक्रिया करता हूं. आज इस मिशन की शुरुआत ने मुझे ये विश्वास दिलाया है कि जल्द बिहार एक बदलाव को तैयार है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *