बिहार विधानसभा: सदन में गंगाजल लेकर पहुंचे राजद विधायक, BPSC री-एग्जाम पर भी हंगामा..
बिहार विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने सरकार को घेरने की पूरी कोशिश की. BPSC री-एग्जाम के मुद्दे पर विपक्षी विधायकों ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया. वहीं, गंगा जल की शुद्धता का मुद्दा भी सदन में गूंजा.
विधानसभा में RJD विधायक मुकेश यादव गंगाजल लेकर पहुंचे और सरकार से सवाल किया कि “क्या यह पानी पीने और नहाने लायक है?”
उन्होंने स्पीकर से अनुरोध किया कि विधानसभा की कमेटी इसकी जांच करे. इस पर स्पीकर ने कहा, “विधानसभा कमेटी इस तरह की जांच करती है क्या?”
सरकार ने जवाब देते हुए कहा कि गंगा जल को शुद्ध करने का काम लगातार जारी है.
पूरे सत्र के दौरान विपक्षी विधायकों ने सरकार पर रोजगार और पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर भी जमकर हमला बोला. विधानसभा में यह मुद्दे गरमाते जा रहे हैं, जिससे बजट सत्र के आगे के दिनों में भी हंगामे के आसार बने हुए हैं.