SSP DehradunUttrakhandदेहरादून

कर्नल धन बहादुर थापाजी दोबारा निर्विरोध बने- गोर्खा मिलिट्री इंटर कालेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष

गोर्खा मिलिट्री इंटर कालेज, गढ़ी कैंट ,देहरादून की विद्यालय की प्रबधन समिति के त्रिवर्षीय चुनाव – चुनाव समिति के पीठासीन अधिकारी श्री जसपाल सिंह नेगी (प्रधानाचार्य पी० एम० श्री रा० इ० का० होरावाला देहरादून) एवं सम्पन्न हुएपर्यवेक्षक श्री सुनील जोशी जी प्रधानाचार्य रा० इ० का०गुनियाल गाँव सहसपुर देहरादून के दिशानिर्देशन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए

इस चुनाव में पूर्व अध्यक्ष एवं समस्त कार्यकारिणी दोबारा निर्विरोध चयनित हुए ,जो इस प्रकार है :-

अध्‍यक्ष- कर्नल धन बहादुर थापा

 उपाध्यक्ष – मेजर हबी जंग गुरूंग

प्रबंधक –  श्री लाल बहादुर गुरूंग ,अधिवक्ता

 सहायक प्रबंधक – श्री जितेंद्र सिंह खत्री

कोषाध्यक्ष – श्री पूरन सिंह गुरूंग

सदस्य कार्यकारणी

श्री राम सिंह थापा

कर्नल चंद्र बहादुर थापा ,श्री समर सिंह डाबरिया

श्री ज्योति प्रकाश जगूड़ी

 श्री कुनाल कुमार दास

श्री पूरन सिंह गुरूंग ,श्री सूर्य विक्रम शाही

उक्त पदों के अतिरिक्त विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रबंधन समिति के सदस्य होंगे |

विद्यालय में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिकाओं की निर्धारित वरिष्ठता सूची से दो शिक्षक एक सत्र के लिए नामित होगें |आगामी सत्रों में क्रमागत रूपसे उपर्युक्ता नुसार दो शिक्षकों को नियुक्त किया जाता रहेगा |

इस अवसर पर उपस्थित ले० जनरल शक्ति गुरूंग , ब्रिगेडियर पी० एस० गुरूंग , श्री दीपक कार्की ,श्री राजेश खत्री, श्री श्याम राना ,श्री अशोक वल्लभ शर्मा श्रीमती क ला गुरूंग एवं उपस्थित महानुभावजनों ने पुन: निर्विरोध चयनित अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *