NationalUttar Pradeshअखिलेशयादवयोगीआदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी कि हत्या लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की हत्या है ..

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में दैनिक जगरण


के पत्रकार की दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद से आज दिनभर हंगामा मचा रहा। हाइवे पर बाइक सवार पत्रकार को घेरकर गोली मारने से कुछ समय पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें पत्रकार के पीछे बाइक पर बैठे शूटर जाते नजर आ रही है। अपराधियों के पीछे एक काले रंग की थार भी चल रही थी। पुलिस तफ्तीश में जुट गई है। इसके साथ ही 4 लेखपालों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं परिजन ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया जिसे लेकर पुलिस के साथ धक्कामुक्की भी हुई…

पत्रकार की हत्या के पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। दोपहर 2 बजकर 52 मिनट पर राघवेंद्र बाइक से जाते दिख रहे हैं। करीब 18-20 सेकेंड के बाद बाइक पर सवार संदिग्ध नजर आते हैं जो मुंह पर रुमाल बांधे हुए हैं। उनके पीछे एक थार भी दिखाई पड़ रही है। ऐसा माना जा रहा है कि बाइक सवार इन्हीं अपराधियों ने पेशेवर तरीके से वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष अनीश द्विवेदी, लेखपाल राम सिंह राणा, प्रतीक गुप्ता, डीपी सिंह को हिरासत में लिया है। इसके अलावा कुछ अन्य लोगों से भी शक के आधार पर पूछताछ की जा रही है। पत्रकार लगातार धान खरीद घोटाले और जमीन की रजिस्ट्री में धांधली को लेकर खबरें लिख रहे थे। पुलिस की तहकीकात जारी है।

सीतापुर के महोली निवासी पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की सनसनीखेज तरीके से हत्या के बाद से राजनीति गरम हो गई। मौके पर पहुंचे विधायक शशांक त्रिवेदी और भाजपा की महिला उपाध्यक्ष रेखा वर्मा ने परिजन को न्याय का भरोसा दिलाया। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मामले फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाकर कड़ी सजा दिलाने की बात कही है। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी परिजन से भेंट की। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया, आखिर पत्रकारों के साथ इस प्रकार की घटना योगी सरकार में क्यों हो रही है,

अब सवाल ये उठता है कि क्या हमलावर अपराधी पर अब बुलडोजर एक्शन चलेंगी या अपराधी को सत्ता का संरक्षण दिया जा रहा है ?

गौरतलब है कि शनिवार दोपहर पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई बाइक से सीतापुर गए थे। जहां से वापस महोली अपने घर जा रहे थे। इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में हेमपुर ओवरब्रिज के पास बाइक सवार हमलावरों ने उनकी बाइक को टक्कर मारी। राघवेंद्र के गिरते ही हमलावरों ने उन पर कई राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल राघवेंद्र को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *