प्रेमनगर निवासी श्री आशीष कुमार पुत्र श्री प्रदीप कुमार, निवासी केहरी गांव थाना प्रेमनगर देहरादून द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोर द्वारा उनकी मोटरसाइकिल संख्या- य0के-07-डीई-8659 बुलेट उनके घर से चोरी कर ली है,
खोजबीन के आधार पर तत्काल थाना प्रेमनगर पर अंतर्गत धारा 305(ए) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रेमनगर पर पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी का अवलोकन करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासो से मुखबिर की सूचना पर दिनांक 10/03/25 को वाहन चोरी की घटना को अजांम देने वाले अभियुक्त विशाल पुत्र रामलखन निवासी केहरी गांव थाना प्रेमनगर, देहरादून उम्र 28 वर्ष को चोरी की गई मोटरसाइकिल सहित 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त का नाम:-
विशाल पुत्र रामलखन निवासी केहरी गांव, थाना प्रेमनगर, देहरादून, उम्र 28 वर्ष बताया जा रहा है।