BIHARBIHAR BJPBloghinduJDUNationalनीतीश कुमार

JDU विधायक गोपाल मंडल, महिला सिंगर के गाल से चिपका नोट ,जोगीरा में अश्लीलता गाते दिखे।

रंगों का त्योहार होली में अब बस सिर्फ 3 दिन बाकी रह गए हैं, लेकिन बिहार की सियासी गलियारों में होली का जश्न देखने को मिलने लगा. वहीं हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश के लाडले विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में हैं,

लेकिन इस बार वजह बयान और धमकाने से नहीं, बल्कि रंगीले ठुमके से. हद तब हुई जब उन्होंने महिलाओं के हाथ पकड़कर ठुमके लगाए और अश्लील जागीर भी गाया।

होली मिलन समारोह में थिरके JDU विधायक:

कार्यक्रम में जैसे ही गायक और गायिका ने जब मंच संभाला, तो विधायक खुद को रोक नहीं पाए. मंच पर ‘अवध में होली खेले रघुवीरा…’ और ‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली…’ जैसे गानों की धुन बजी, तो जेडीयू विधायक गोपाल मंडल खुद के पैर खुद-ब-खुद थिरकने लगे. पूरे कार्यक्रम में विधायक काफी जोश में नजर आए. जेडीयू विधायक ने मंच पर गायिका के साथ नाचते हुए 500 रुपये का नोट भी दिया. उन्होंने गायिका के गालों पर पैसे चिपकाए.

भागलपुर में विधायक गोपाल मंडल महिला सिंगर के साथ झूमे महिला सिंगर के साथ लगाए ठुमके: भागलपुर के नवगछिया में एनडीए के होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में जदयू विधायक गोपाल मंडल भी पहुंचे. इस दौरान वह गायक के साथ मंच पर गाना गाने लगे. अचानक वह सारी मर्यादाएं भूल गए और अश्लीलता की सारी सीमाएं पार कर दी। पानी में बुनका बुनके छे……… गंदे शब्दों का प्रयोग किया…

उन्होंने मंच पर डांस भी किया. उनके इस फूहड़ता वाले अंदाज पर वहां मौजूद लोग भी खूब थिरके. उन्होंने गानों की धुन पर झूमे गोपाल मंडल और मंच पर बिंदास अंदाज में नजर आ

नवगछिया हाई स्कूल में सोमवार को आयोजित एनडीए के होली मिलन समारोह में प्रसिद्ध भोजपुरी गायक छैला बिहारी अपनी प्रस्तुति दे रहे थे. इसी दौरान विधायक गोपाल मंडल मंच पर आए और माइक थामकर गाने लगे. उन्होंने होली से पहले आयोजित हुए एक कार्यक्रम में नियमों की धज्जियां उड़ा दीं. इस दौरान गोपाल मंडल कहते नजर आए कि ‘हमें वायरल करने वालों सुन लो, हम सबको चुम्मा लेते हैं. आज इसको कल उसको.

“मैं डांस करता हूं और लोग उसे वायरल कर देते हैं ताकि मुख्यमंत्री मेरे खिलाफ कार्रवाई करें, लेकिन मुख्यमंत्री कोई कार्रवाई नहीं करेंगे. मैं नेता के साथ-साथ अभिनेता भी हूं. संगीत से हर कोई लगाव रखता है.”

बता दें इससे पहले 2022 में विधायक गोपाल मंडल एक शादी के रिसेप्शन में गए थे और वहां पर DJ और बार-बालाओं को देखकर थिरकने लगे थे. इस दौरान उन्होंने हाथ पकड़कर डांसर को ‘फ्लाइंग किस’ भी दिया था. विधायक बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाते और पैसे लुटाते नजर आए थे. कार्यक्रम में जब गाना बजा ‘तुमसे मिलने के बाद दिलबर’ तो वो आउट ऑफ कंट्रोल हो गए थे. जहां बिहार में अश्लीलता पर रोक लगाने के लिए अश्लील गानों पर रोक लगाया गया है, वही सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधायक। गोपाल मंडल अभी मर्यादाएं तार तार करते नजर आए। अब देखना यह होगा , कि माननीय मुख्यमंत्री जी  गोपाल मंडल पर क्या कार्रवाई करते हैं ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *