एसएसपी DEHRADUN की सटीक रणनीति से शातिर स्नैचर आये DEHRADUN पुलिस की गिरफ्त में
एसएसपी दून की सटीक रणनीति से शातिर स्नैचर आये दून पुलिस की गिरफ्त में
चोरी तथा स्नैचिंग की 03 अलग-अलग घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा।
घटनाओं को अंजाम देने वाले 02 शातिर स्नैचर तथा उनसे चोरी का माल को खरीदने वाले 01 अभियुक्त सहित 03 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
अभियुक्तों के कब्जे अलग-अलग घटनाओं में छीेने गये 05 मोबाइल फोन तथा चोरी की दो स्कूटियां हुई बरामद।
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के हैं अपराधी, घटनाओं को अंजाम देने के लिये चोरी की स्कूटी का किया था इस्तेमाल।
अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में लूट, स्नैचिंग, चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं के कई अभियोग हैं पंजीकृत।
अपने नशे तथा जुए के शौक को पूरा करने के लिये अभियुक्तों द्वारा दिया गया था घटनाओ को अंजाम, गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी लूट की घटना में जा चुके हैं जेल।