राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा का 28 व स्थापना दिवस “वाल्मीकि स्वाभिमान सम्मेलन” के रूप में हर्षोल्लास से मनाया गया ..
नगर निगम टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना ने मुख्य अतिथि मेयर सौरभ थपलियाल का स्मृति चिन्ह एवं एवं माला से अभिनंदन किया श्री मकवाना ने सफाई कर्मचारी की मांगों को पुरजोर ढंग से मेयर के समक्ष रखा एवं 15 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा l जिसमें 10 वर्षों से कार्यरत सफाई कर्मचारियों को स्थाई स्थाई नियुक्ति देने, स्वच्छता समिति के तहत कर्मचारियों की नियुक्ति नगर निगम के माध्यम से करने, सफाई कर्मचारी को मिलने वाले पीएफ, ईएसआई सुविधा देने की मांग की गई ..
शिक्षित सफाई कर्मचारियों को पदोन्नति देने,सुप्रीम कोर्ट द्वारा 01 अगस्त 2024 को अनुसूचित जाति के आरक्षण को वर्गीकरण के आधार पर देने व वह उत्तराखंड में राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन शीघ्र करने की मांग की…
मेयर सौरभ थपलियाल ने आश्वस्त किया कि वह इस संबंध में जल्द ही मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे और ज्यादातर मांगों को हर संभव पूरा करने का प्रयास किया जाएगा l
कार्यक्रम में पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा, राजपुर क्षेत्र विधायक खजान दास, विधायक सविता कपूर भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने भी अपने विचार रखें…
इस अवसर पर मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री राजेश राजोरिया, प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र केसला,युवा मोर्चा अध्यक्ष राजीव राजौरी, महिला मोर्चा अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद नीतू वाल्मीकि, मीडिया प्रभारी विनोद घाघट, कृष्ण चौहान आदि भी उपस्थित रहे l