उत्तरांचल प्रेस क्लब के सभागार में मातृभूमि परिवार द्वारा शहीद दिवस के शुभ अवसर पर भावपूर्ण श्रधांजलि कार्यक्रम रंग दे बसंती आयोजित किया गया
जिसमें भारत की स्वतंत्रता आज़ादी में बहुमूल्य योगदान देने वाले शहीद ए आज़म भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव जी के बलिदान को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया
इससे अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित श्री सुनील अग्रवाल जी वरिष्ठ समाजसेवी ने कहा की शाहिद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जी का बलिदान हमेशा युवाओ को प्रेरणा श्रोत है व युवा चेतना को आत्मज्योति उत्सर्जित कर एक नई प्रदान करने में सहयोगी है
इस अफसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि गुरदीप सिंह सहोता जी सलाहकार माइनॉरिटी कमीशन ने कहा की भगत सिंह – उन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ आवाज उठाई और विचारधारा के स्तर पर आज़ादी की लड़ाई को नई दिशा दी। उन्होंने सेंट्रल असेंबली में बम फेंककर अंग्रेजी शासन का विरोध किया और “इंकलाब ज़िंदाबाद” का नारा दिया। सुखदेव – वे हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन (HSRA) के सक्रिय सदस्य थे और युवाओं को क्रांति के लिए प्रेरित करते थे। सॉन्डर्स हत्या कांड में उनकी अहम भूमिका रही। राजगुरु – वे एक कुशल शूटर थे और भगत सिंह व सुखदेव के साथ मिलकर ब्रिटिश सरकार के दमन के खिलाफ लड़ाई लड़ी। उन्होंने सॉन्डर्स की हत्या में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और वीरगति प्राप्त की। वा इन तीनों महान क्रांतिकारियों ने 23 मार्च 1931 को हंसते-हंसते फाँसी के फंदे को चूमा और देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उनका बलिदान आज भी युवाओं को प्रेरित करता है। वह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम उनके बलिदान को हमेशा याद करें वही नवयुवकों को यह प्रेरणा दें कि वह नशा से दूर रहकर ऐसे महापुरुषों को नमन करें व उनका अनुसरण करें
इस अवसर पर हितेश कुमार सिँह अध्यक्ष मातृभूमि परिवार ने कहा कि हमें अपने वीर बलिदानियों को याद करना चाहिए जिन्होंने जाति धर्म क्षेत्र से ऊपर उठकर अपने राष्ट्र को एकजुट किया अंग्रेजों की बेड़ियों से इस भारत माँ को आजाद कराकर देश को मजबूत दिशा की ओर अग्रसर किया अब हमारी नैतिक जिम्मेदारी अपने राष्ट्र को विकसित भारत की दिशा में लेकर आगे भड़े,,
कार्यक्रम में अनेक बच्चों ने प्रतिभाग किया जिन्होंने देशभक्ति गीतों पर प्रफ्रोम किया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से राजा रस्तोगी कंचन घनसोला, लक्ष्मी अग्रवाल, दीपक भाटिया,शैलेंद्र गुप्ता,यश,परमजीत सिंह, हरलीन संजय रौतेला, मीनू हिंदुस्तानी, अभिषेक जैन, सुमित अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे