DEHRADUNNationalSportsUttrakhand

आॕल इंडिया शहीद ले० गौतम बाॕक्सिंग टूर्नामैंट (पुरूष एवं महिला- एलीट) का चार दिवसीय आयोजन ने दीप प्रज्वलित करते हुए किया

आज बाॕक्सिंग प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी जी , विशिष्ठ अतिथि कै० पदम बहादुर मल्ल( अर्जुन अवार्डी, एशियाड बॉक्सिंग में प्रथम स्वर्ण पदक विजेता, लाइफटाइम एचीवमैंट अवार्डी एवं उत्तराखण्ड बाॕक्सिंग के भीष्म पितामह), विशिष्ठ अतिथि डाॕ०धर्मेंद्र भट्ट , ब्रिगेडियर पी०एस०गुरूंगजी ,चैयरमैन गौतम बाक्सिंग संस्था एवं डायरेक्टर मीनाक्षी त्यागी ने दीप प्रज्वलित करते हुए किया

|गौतम बाॕक्सिंग संस्था के अध्‍यक्ष ब्रिगेडियर पी०एस०गुरूंगजी ने बतायाकि उन्होंने अपने शहीद पुत्र ले०गौतम गुरूंग की स्मृति में इस संस्था की स्थापना की थी ताकि उभरते बाॕक्सिंग खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने हेतु प्रशिक्षण मंच मिले |और उनका यह प्रयास सफल भी रहा |अबतक गौतम बाॕक्सिंग संस्था से प्रशिक्षण प्राप्त सैकड़ों युवा बाॕक्सर सेना, पेरा मिलेट्री एवं अन्य सेवाओं में अपनी प्रतिभा के बलपर नौकरी प्राप्त कर चुके हैं |
जुनियर एवं सब जुनियर वर्ग में भी बाॕक्सरों ने कईं प्रतिष्ठित नेशनल प्रतियोगिताओं में मैडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है |
मुख्य अतिथि श्री गणेश जोशीजी ने इस प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि इस मंचके माध्यम से उभरती बाॕक्सिंग खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है | शहीद ले०गौतम गुरूंग की शहादत देश का गौरव है |ब्रिगेडियर पी०एस गुरूंगजी ने युवा बाॕक्सिंग प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करके उनका उज्जवल भविष्य बनाने में सहयोग देकर अपने शहीद बेटे को सच्ची श्रद्धांजलि दी है |
 
इस आयोजन में 16 पुरूष टीमें और 8 महिला टीम के 158 बाॕक्सर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर पदक एवं विजेता ट्रॉफी अपने नाम करने हेतु रिंग पर उतरे है | |
मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने अवगत कराया कि आज प्री क्वाटर फाईनल बाउटस में:-
47- 50 कि० वर्ग मे केशव श्रेष्ठा( 5/1 जी०आर०), जोराम्मुना( इंडियन नेवी), सार्थक मलिक (ए एस आई -बी ), गुरविंदर सिंह.( देवभूमि) , जेफरसन रेमे (डी जी ए आर) , एस ० विश्वानंद (ए एस आई – ए )ने अपनी बाउट जीती | 
50–55 कि० वर्ग में एल० बेलोटसन सिंह( देवभूमि) , एम० रणवीर सिंह (ए एस आई बी), सोहेल खान (डी जी ए आर ), दीपक कुमार गौतम बाक्सिंग क्लब, आशीष मधुसानिया (ए एस आई -ए) , 55-60 कि० वर्ग में विश्वास मेहरा (एयरफोर्स), नवराज चौहान ( सी आई एस एफ ), लक्षमणी ((ए एस आई -बी), परविंदर( वेस्टन कमांड),अंकित ( ए, एस आई-ए) ,के० नोंगदम खोम्बा ((9 सेक्टर), विशाल पुन (5/1 जी० आर)राजेश गिरि ( देवभूमि)ने अपनी बाउट जीती,
60 –65 कि० वर्ग में KH रोशितय(वेस्टन कमांड ), प्रभु वागले ((नेवी ), कविंद्र बिष्ट ( एयरफोर्स ,), के० जानसन (देवभूमि ) ने भी जीत हासिल की |
65–70 कि० वर्ग में , 70- 75 कि० वर्ग में ,75– 80 कि० वर्ग में ,85 -90 कि० वर्ग में देर रात तक बाऊटस भी पूरी हुईं |
आयोजन में श्री नीरज भट्ट , श्री एस० के क्षेत्री , श्रीमती दुर्गा थापा क्षेत्री , श्रीमप्रदीप कुमार ऐरी, श्री बी० एस० रावत, श्री तुषार जयसवाल ,श्री नरेश गुरूंग,श्री संकल्प दीक्षित , श्री अनिल कंडवाल , अश्विनी थापा, श्री सचिन, श्री राजन कुमार , श्री आशीष शर्मा, श्री अंकित गुप्ता, श्रीगौरव राजपूत , श्री पदम गुरूंगम, पूजा नेगी , संध्या थापा ,विजय ठाकुर एवं राजेंद्र भाटिया आफिशियल रेफरी हैं | 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *