DEHRADUNSSP DehradunUttrakhand

DM सविन बंसल के सख्त निर्देश से विभाग में मची खलबली…

देहरादून में ट्रैफिक को बाधित करने वाले अवरोधों को जल्द ही हटाया जाएगा। सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे शराब की दुकानें ट्रांसफार्मर और पुलिस बूथ को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाएगा।

इसके अलावा लेफ्ट टर्न फ्री सर्विस लेन स्लीप वे निर्माण डिवाइडर रिडिजाइन आदि कार्य भी किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने इन कार्यों के लिए 10 लाख रुपये जारी किए हैं।

  1. डीएम ने सड़क सुरक्षा समिति में किमाड़ी मार्ग सुधार के लिए पीडब्ल्यूडी को दिए 40 लाख रुपये
  2. डीएम बोले, दिखाते हैं, कराएंगे की प्रवृति से बाज आएं अधिकारी
  3. यातायात सुधार पर फोकस
  4. शहर में यातायात बाधित कर रहे सड़क किनारे पोल, शराब की दुकानें, ट्रांसफार्मर व पुलिस बूथ जल्द शिफ्ट होंगे। इसके साथ ही लेफ्टटर्न फ्री, सर्विस लेन, स्लीप वे निर्माण, डिवाइडर रिडिजाइन आदि कार्यों का काम भी जल्द ही होगा।जिलाधिकारी सविन बंसल ने इन कार्यों के लिए 10 लाख रुपये जारी किए गए हैं। साथ ही डीएम ने अधिकारियों से दो टूक भी कहा कि यह सुरक्षा समिति की नही है इतिश्री, दिखाते हैं, कराएंगे की प्रवृत्ति से बाज आएं।

     जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्पीड ब्रेकर, डिवाइडर, ट्रैफिक लाइट दुरुस्त करने, बिजली के खंबे, ट्रांसफार्मर व चार वाइन शाप हटाने के निर्देश जारी किए।   

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने किमाड़ी मार्ग को दुरुस्त करने के भी आदेश जारी किए हैं और मार्ग सुधार के लिए लोक निर्माण विभाग को 40 लाख रुपये जारी किए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि चार धाम यात्रा व पर्यटन सीजन शुरू होने जा रहा है। इसके साथ ही एक्सप्रेस-वे मार्ग शुरू होने के बाद शहर पर वाहनों का काफी दबाव बढ़ेगा।

मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए वन-वे प्लान के तहत उन्हें किमाड़ी रूट से मसूरी भेजा जाता है, लेकिन किमाड़ी मार्ग संकरा होने के चलते वहां पर जाम की स्थिति बन जाती है। ऐसे में जिलाधिकारी ने आदेश जारी किए हैं कि तत्काल मार्ग के सुधार का काम शुरू किया जाए।

शहर में कैमरे खराब होने के चलते जिलाधिकारी ने एचपी कंपनी को जुर्माना लगाया है, वहीं पीआइयू को अल्टीमेटम देते हुए समय रहते कैमरे ठीक करवाने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को आशारोड़ी पर 25 अप्रैल तक हाइमास्ट लाइट लगाने के निर्देश जारी किए हैं। कहा कि आशारोडी बैरियर से उत्तराखंड की सीमा शुरू हो जाती है, जहां पर वाहनों की चेकिंग भी होती है। ऐसे में यहां पर पर्याप्त रोशनी होनी जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *