SportsUttrakhand

बाक्सिंग का चार दिवसीय महाकुंभ का आज फाइनल..

आॕल इंडिया शहीद ले० गौतम बाॕक्सिंग टूर्नामैंट- 2025
आज फाइनल के दिन मुख्य अतिथि माननीय खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्याजी एवं अति विशिष्ट अतिथि मा० महापौर श्री सौरभ थपलियालजी ने विजेता बाॕक्सरों को पदक एवं विजेता टीमों को ट्राफियाँ प्रदान कीं |

उन्होंने आयोजन की सराहना की और उत्तराखंड में बाक्सिंग के क्षेत्र में संस्था के प्रयास हेतु बधाई दी और पदक विजेताओं और विनर और रनर ट्राफी विजेताओ को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए भी दीं |
इस अवसर पर 
ब्रिगेडियर पी० एस० गुरूंग , डाॕ०धर्मेंद्र भट्ट जी ,कर्नल डी० के० प्रधान , मीनाक्षी त्यागी , गोर्खाली सुधार सभा के अध्‍यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी , कर्नल रजत त्यागी , प्रभा शाह ,कर्नल विक्रम सिंह थापा, बीनू गुरूंग ,श्री दीपक बोहरा , कर्नल आर० एस० क्षेत्री , कै० दिनेश प्रधान , ज्योति कोटिया एवं भारी संख्या में बाक्सिंग खेल प्रेमी भी उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *