यू. टी. यु. सॉफ्टवेयर घोटाले में शासन के आदेश न मानने पर कुलपति के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
यू. टी. यु. सॉफ्टवेयर घोटाले में शासन के आदेश न मानने पर कुलपति के खिलाफ की जमकर नारेबाजी , तकनीकी शिक्षा मन्त्री सुबोध उनियाल से भी माँगा इस्तीफा !
देहरादून ! 03.04.2025, वीर माधो सिंह भडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्विद्यालय में चल रहे फ़र्ज़ी डिग्री जाँच प्रकरण, भ्रस्टाचार, वित्तीय अनिमिताओ की शिकायतो एवम इंजीनियरिंग कॉलेज गोपेश्वर के डायरेक्टर अमित अग्रवाल की फ़र्ज़ी डिग्री को लेकर डी.ए.वी. छात्र संघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में पिछले एक माह से छात्र सड़को पर संघर्ष रत है !
शासन की जाँच समिति द्वारा कुलपति डॉ. ओंकार यादव पर लगे करोडो रूपये के घोटाले के आरोप, मामले को रफा दफा करने को तकनीकी सचिव को घूस देने की पेशकश, तकनीकी शिक्षा मंत्री से कुलपति डॉ. ओंकार यादव के व्यक्तिगत ताल्लुक होने की बात, निशुल्क समर्थ पोर्टल लागु करने से खुला इंकार एवं अपने गृह जनपद के निकट सम्बन्धी की इ.आर.पी. कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने से कुलपति के इंकार करने पर आज फिर छात्रों का गुस्सा फुट पड़ा ! छात्रों ने कुलपति के इस तरह के व्यक्तव्य एवं ताना साही वाले रवैये पर कड़ी आपत्ति जताई है ! 
छात्रों ने पुनः मांग की शासन की समिति की रिपोर्ट के आधार पर कुलपति डॉ. ओमकार सिंह एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. वी. के पटेल एवम इंजीनियरिंग कॉलेज गोपेश्वर के डायरेक्टर अमित अग्रवाल को तुरंत बर्ख़ास्त किया जाये एवं
विश्विद्यालय के 6 करोडो रु के घालमेल की रिकवरी हेतु तुरंत कदम उठाये जाये ! संलिप्त अधिकारिओ के विरुद्ध इ.डी की भी मदद ली जाये, वर्तमान में गलत तरीके से चल रहे घर बैठे ऑनलाइन मूल्याङ्कन को तुरंत बंद करके गोपनीय रूप से मूल्याङ्कन केन्द्रो पर मूल्याङ्कन दिन में पूर्ण गोपनीय एवं पारदर्शी तरीके से पिछली परीक्षा का भुगतान शिक्षकों को करके कराया जाये ! उन्होंने कहा की शासन अपनी जाँच रिपोर्ट को तुरंत लागु करे ! उन्होंने कहा कि शासन की जाँच के रिपोर्ट में दोषी साबित होने पर भी कुलपति अभी तक विश्विद्यालय में घूम रहे है एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री की सह पर घोटाले के सबूतों से छेड़खानी कर रहे है ! जो अब बिलकुल बर्दास्त नहीं किया जायेगा ! विवादित पोर्टल में न जाने कितने स्टूडेंट्स को जबरन जीरो दे दिया गया है ! वो तुरंत ठीक हो ! डी.ए. वी. छात्र संघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि छात्रों के हितो से कोई भी खिलवाड़ नहीं होने दिया जायेगा !