महिलाओं ने दी थड्या, चौफला की प्रस्तुतियां
मकरैन मेला घुसगलीखाल में द्वितीय दिवस का आयोजन भव्य तरीके से किया गया। इस अवसर पर पूजा-अर्चना के बाद बॉलीबॉल और महिला संकीर्तन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। महिला संकीर्तन प्रतियोगिताओं में 7 महिला मंगल दलों ने भाग लिया और मंगल गीत, मंगल गाली भजन, थड्या, चौफला आदि की प्रस्तुतियां दीं। वहीं, बॉलीबॉल प्रतियोगिता में 6 टीमों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही विभिन्न छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। इस आयोजन में खेल समिति के अध्यक्ष और भाजपा युवा मोर्चा पौड़ी ग्रामीण के महामंत्री नीरज पटवाल, सलाहकार अनसूया प्रसाद, संयोजक कैलाश प्रसाद, अध्यक्ष नेत्र सिंह, उपाध्यक्ष विलेश्वर पटवाल, सचिव तेजपाल सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।