Pauri

सिविल सोयम वन प्रभाग पौड़ी ने आयोजित किया जन जागरूकता कार्यक्रम

सिविल सोयम वन प्रभाग पौड़ी की पौड़ी रेंज द्वारा घूसगलीखाल मकरैण महोत्सव के प्रथम दिन वन अग्नि सुरक्षा के विषय में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में तीन पट्टियों—गगवाडस्यू, बनेलस्यू, और मनियारस्यू—के ग्रामीणों, जैसे कि गहड़, तमलाग, बणगांव तल्ला, मल्ला, खून, गैण्ड, खपरोली, और घूसगली के लोग उपस्थित रहे। इस दौरान वनाग्नि से रोकथाम और घटनाओं के घटित होने पर प्राथमिक स्तर पर जन सहभागिता के महत्व पर चर्चा की गई। विभागीय अधिकारियों ने वनाग्नि से निपटने के उपायों और जागरूकता फैलाने के तरीके बताए। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को वन आग से बचाव और उससे होने वाले नुकसान को कम करने के लिए जागरूक और तैयार करना था। उपस्थित विभागीय अधिकारियों में अरविन्द रावत (वन दरोगा), विजय सिंह नेगी (वन दरोगा), नरोतम प्रसाद (वन बीट अधिकारी), जगदीश गोदियाल (वन आरक्षी), और सुनील भंडारी (वन आरक्षी) शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *