जंगलों में आग लगाने वालों पर होगी कार्यवाही
पौड़ी देवप्रयाग मोटर मार्ग पर द्वारिधार के समीप रात के समय कुछ शरारती तत्वों ने जंगलों में आग लगाने की घटना को अंजाम दिया है जिसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही फायर की टीम और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर लंबे प्रयासों के बाद आग पर काबू पा लिया और जंगलों में आग लगाने वालों की खोज की जा रही है। वन विभाग पौड़ी के अधिकारियों का कहना है कि फायर सीजन से पहले ही इस तरह की घटना होना चिंता का विषय है लेकिन आग लगने की घटना का मुख्य कारण स्थानीय शरारती तत्व है जिनके द्वारा इन सर्द मौसम में भी जंगलों में आग लगाई जा रही है ऐसे लोगों की धर पकड़ करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी। डीएफओ सिविल सोयम पवन नेगी ने बताया कि पौड़ी शहर के समीप के जंगलों में कुछ शरारती तत्वों द्वारा आग लगाने की घटना को अंजाम दिया गया। कहा सूचना मिलते ही उनकी टीम ने फायर की टीम के साथ मिलकर आग पर काबू पा लिया है उन्होंने बताया कि लगातार उनकी टीम गांव गांव जाकर लोगों को जागरुक कर रही है कि जंगलों में आग लगाने के क्या दुष्प्रभाव हैं और उसके मुख्य कारण क्या होते हैं। फायर सीजन से पहले ही उन्होंने अपनी तैयारियां शुरू कर ली है लेकिन जिस तरह से शहर के समीप शरारतीतत्व जंगलों में इस तरह की घटना कर रहे है भविष्य में यह काफी खतरनाक हो सकता है ऐसे लोगों की पहचान की जाएगी और उनके विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।