हिमानी नेगी नगरपालिका पौड़ी की नवनिर्वाचित अध्यक्ष
निर्दलीय प्रत्याशी हिमानी नेगी बनी पौड़ी नगरपालिका अध्यक्ष
नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी का परिणाम घोषित हो गया है यहां पर निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा और कांग्रेस को पीछे कर जीत हासिल की है। निर्दलीय प्रत्याशी हिमानी नेगी ने 3165 वोट प्राप्त किये है जिसके बाद समर्थकों में जोश और खुशी का माहौल देखने को मिला है। वहीं भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन इस बार काफी निराशाजनक रहा है। नगर पालिका चुनाव 2025 के परिणाम घोषित हो गए हैं परिणाम में नगर पालिका अध्यक्ष पद पर निर्णय प्रत्याशी हिमानी नेगी ने जीत हासिल की है उन्होंने 228 वोट लाकर जीत हासिल की है इस सूचना के बाद उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है सभी लोगों ने एक दूसरे पर गुलाल लगाने के साथ ही मिष्ठान वितरित कर जश्न मनाया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष हिमानी नेगी ने बताया की पौड़ी शहर के विकास को लेकर वह सभी 11 वार्डों में लोगों से मिली और उनका समर्थन उन्हें मिला वह सभी लोगों के आभारी हैं जिन्होंने उन्हें जीतने में काफी कड़ी मेहनत करी उन्होंने बताया की पौड़ी शहर के विकास को लेकर तमाम बिंदु उनके पास है और इन्हीं मुद्दों को लेकर वह जनता के पास गई थी कहा की पौड़ी शहर को पर्यटन नगरी बनाने शहर में पार्किंग का निर्माण करने और भारी भरकम हाउस टैक्स को कम करने में प्राथमिकता के साथ कार्य किया जाएगा कहा की पौड़ी की महान जनता ने उन्हें चुना है ऐसे में पौड़ी शहर के विकास को लेकर हर संभव काम किए जाएंगे
बाईट-हिमानी नेगी(नवनिर्वाचित अध्यक्ष)
सूरज नेगी(नवनिर्वाचित सभासद)
परिणाम:
यशोदा नेगी(कांग्रेस)2937
सुषमा रावत(भाजपा) 1240
हिमानी नेगी – 3165
प्रियंका थपलियाल- 515
वीरा भंडारी- 183
कुसुम चमोली- 684
नोटा -49
कुल – 8773