पौड़ी विधायक ने घायलों को अपने वाहन से पहुंचाया अस्पताल
पौड़ी के द्वारीधार के पास मंगलवार को एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक परिवार के सदस्य घायल हो गए। मौके पर मौजूद पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए 108 एंबुलेंस के देर से पहुंचने के कारण अपने वाहन से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया। विधायक की इस तत्परता और संवेदनशीलता ने घायलों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पौड़ी देवप्रयाग मोटर मार्ग पर मंगलवार को द्वारिधार के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में घायल हुए पति, पत्नी और उनके बच्चे को तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया। मौके पर मौजूद पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी, जो अपने निजी कार्य से देवप्रयाग जा रहे थे, ने दुर्घटना देखी और 108 एंबुलेंस के देर से पहुंचने के कारण घायल परिवार को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया। उपचार के बाद घायलों को सुरक्षित घर भेज दिया गया। विधायक ने इस दौरान घायल परिवार की सुरक्षा और त्वरित सहायता सुनिश्चित की। महन्त इंद्रेश अस्पताल के संचालन के समय पौड़ी में सेवाएं दे रहे डॉ गौरव पांडे(बाल रोग विशेषज्ञ) और उनकी डॉ पूर्णिमा(एनटी सर्जन) अपने बच्चे के साथ पौड़ी से देहरादून की तरफ जा रहे थे। वहीं द्वारिधार के पास हुए सड़क हादसे में डॉ गौरव और उनके बच्चे को हल्की चोटें आई थी वहीं डॉ पूर्णिमा के सर और चेहरे में चोट आने के चलते उनका सिटी सकैंन करवाया गया। प्राथमिक उपचार देने के बाद सभी लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।