महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग पौड़ी ने किया जागरूकता कार्यक्रम
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग पौड़ी द्वारा जनता इंटर कालेज ल्वाली और राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ल्वाली में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार आयोजित इस कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासिका लक्ष्मी रावत ने किशोर और किशोरियों को कानून संबंधित जानकारी के साथ-साथ वन स्टॉप सेंटर की सेवाओं के बारे में बताया गया। साथ ही, “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” की शपथ भी दिलवाई गई। कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य और अन्य अध्यापक-अध्यापिकाएं भी मौजूद रहे। इसके अलावा, महिला हेल्पलाइन और चाइल्ड हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई, जिससे जरूरतमंद लोग सही समय पर सहायता प्राप्त कर सकें।