नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष ने पौड़ी विधायक से की शिष्टाचार भेंट
नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष हिमानी नेगी ने पौड़ी विधायक से शिष्टाचार भेंट की साथ ही पौड़ी के विकास को लेकर चर्चा भी की गई। नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष हिमानी नेगी ने पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी के कार्यालय पहुंचकर उनसे शिष्टाचार भेंट की। शिष्टाचार भेंट के अवसर पर विधायक ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि पौड़ी के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी और इसे पर्यटन की दृष्टि से और अधिक विकसित किया जाएगा। इस मुलाकात के दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केसर सिंह नेगी, निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख दीपक कुुख्शाल और सुशील रावत भी मौजूद रहे। बैठक में नगर के विकास कार्यों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई, जिससे पौड़ी के बुनियादी ढांचे और पर्यटन को नया स्वरूप देने के प्रयासों को गति मिलेगी।