घुड़दौड़ी रोड पर डंपर हुआ दुर्घटनाग्रस्त
घुड़दौड़ी रोड पर डंपर हुआ दुर्घटनाग्रस्तखंदूखाल रामपुर घुड़दौड़ी रोड पर मरगुड़ गांव के पास एक डंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जानकारी के अनुसार, डंपर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली श्रीनगर से एसआई मुकेश भट्ट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर पता चला कि डंपर में केवल चालक ही था, जिसे स्थानीय लोगों ने तुरंत डंपर से बाहर निकालकर निजी वाहन से इलाज के लिए श्रीनगर भेज दिया। डंपर मुछियाली से श्रीनगर की ओर जा रहा था और मरगुड़ गांव से आगे घुड़दौड़ी रोड पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। फिलहाल, चालक का उपचार बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर में चल रहा है।