पौड़ी में पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी का हुआ औचक निरीक्षण,मचा हड़कंप
जनपद पौड़ी में जिलाधिकारी गढ़वाल के निर्देशों के अनुपालन में गैस एजेंसियों और पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण का उद्देश्य बुनियादी सुविधाओं और सेवाओं की स्थिति का जायजा लेना था। शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान कोटद्वार रोड और प्रेम नगर स्थित पेट्रोल पंपों और गैस एजेंसियों की जांच की गई। गढ़वाल मण्डल बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति, शहीद कुलदीप फिलिंग स्टेशन, ज्वाल्पा गैस एजेंसी और गढ़वाल गैम सर्विस का निरीक्षण हुआ। पेट्रोल पंपों पर पीने का पानी, शौचालय, हवा की सुविधा, और प्रदूषण नियंत्रण जैसी बुनियादी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से कार्यरत पाई गईं। साथ ही, पेट्रोल और डीजल का स्टॉक भी पर्याप्त था। जांच के दौरान किसी प्रकार की कोई अनियमितता नहीं पाई गई, लेकिन गढ़वाल मण्डल बहुउद्देश्यीय समिति के प्रबंधक को पंप के दोनों ओर की अप्रोच सड़क को सुधारने और शौचालय की साफ-सफाई पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए।जांच टीम में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विजय डोभाल, वरिष्ठ बाट माप अधिकारी प्रदीप सिंह, और पूर्ति निरीक्षक शैलेंद्र बडोला शामिल रहे।