SSP DehradunUttrakhand trafficदेहरादून

वीर नारियों को किया सम्मानित ,मेघावी छात्र/छात्राओं को बाँटी छात्रवृत्तियाँ

गोर्खाली सुधार सभा की भारूवाला ग्रांट शाखा का वार्षिक अधिवेशन मंदिर परिसर स्थित गोर्खा संघ कार्यालय भारूवाला में शाखा के कर्मठ अध्यक्ष श्री धीरेंद्र सिंह क्षेत्रीजीकी अध्यक्षता मे सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ |

सर्वप्रथम शाखा अध्‍यक्ष जी एवं श्री बसंत कुमार गुरूंगजी ने मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्‍यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राजन क्षेत्री ,महामंत्री श्री गोपाल क्षेत्री एवं मीडिया प्रभारी प्रभा शाह का स्वागत अभिनंदन किया |

तत्पश्चात् उन्होंने शाखा के विगत वर्ष के कार्य एवं आय – व्यय का सम्पूर्ण लेखा जोखा का ब्यौरा दिया |

 इस अवसर पर श्री बसंत कुमार गुरूंग एवं श्री सुरेंद्र थापा ने भी अपने विचार एवं सुझाव सबके सम्मुख रखे | केंद्रीय पदाधिकारियों ने गोर्खाली सुधार सभा के कार्य, उपलब्धियों एवं आगामी योजनाओं के विषयमें विस्तार से अवगत कराया |

इस अवसर पर शाखा के इन मेघावी छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन हेतु केंद्रीय अध्‍यक्ष जी द्‍वारा छात्रवृत्तियाँ भी प्रदान की गईं :-

१) आर्यन सापकोटा

२)शुभ सापकोटा

३)प्रथम गुरूंग

४)वीनस थापा

५) रिषिता विश्वास राई

६) शौर्य गुरूंग

७)स्वास्तिक कुमार तमांग

८)आकृति थापा

९)अक्षरा थापा

१०) सार्थिका गुरूंग

११)प्रतीक्षा गुरूंग

इन वीर नारियो को सम्मानित भी किया गया:-

१) श्रीमती प्रभा थापा धर्मपत्नी

    शहीद हवलदार अशोक थापा ( सेना मेडल)

 २)श्रीमती सुमन गुरूंग धर्मपत्नी शहीद ला० ना० रोहित गुरूंग

वरिष्ठ समाज सेवी श्री हुकुम सिंह थापाजी को उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया

अध्‍यक्ष श्री पदम सिंह जी ने भारूवाला ग्रांट अध्‍यक्ष श्री धीरेंद्र सिंह क्षेत्री जी एवं शाखा के कार्योंकी सराहना की एवं भविष्यमें भी इसी प्रकार सहयोग की आशा व्यक्त की |

इस अवसर पर श्री एल०बी० थापा , श्री मन बहादुर राना, श्री रवि विश्वास राई , श्री दिल बहादुर आले , शाखाके वरिष्ठ महानुभाव मातृशक्‍तियाँ एवं युवाजन उपस्थित रहे |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *