ह्यूमन ट्रैफिकिंग मे वांछित 05 हजार का ईनामी अभियुक्त आया DEHRADUN पुलिस की गिरफ्त में
अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कैण्ट क्षेत्र से 02 वर्षीय बालक को अगवा कर धामपुर बिजनौर में दिया था बेच।
घटना में शामिल अभियुक्त की पुत्री सहित 04 अभियुक्तों को पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर भेजा गया था जेल।
घटना के बाद से ही अभियुक्त लगातार चल रहा था फरार। अभियुक्त की गिरफ्तारी पर एसएसपी दून द्वारा किया गया था 05 हजार रू0 का ईनाम घोषित।
खबर थाना कैंट से है..
दिनांक 02-01-2025 को श्रीमती रीना पत्नी श्री सोमपाल निवासी कस्बा झालू बिजनौर हाल निवासी डीटी 45 यमुना कालोनी, देहरादून के द्वारा अपने 02 पुत्रों आकाश उम्र 05 वर्ष व विकास उम्र 02 वर्ष का अपहरण होने के सम्बन्ध में एक शिकायती प्रार्थना पत्र कोतवाली कैण्ट में दिया गया, जिसके आधार पर कोतवाली कैण्ट में मु0अ0सं0 01/2025 धारा 137(2) बी०एन०एस० पंजीकृत किया गया।
अभियोग की विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि वादिनी का फुफेरा भाई राकेश वादिनी व उसके बच्चों को बहला फुसलाकर अपने साथ बिजनौर ले गया था, जहां उसने अपने साथी राहुल व उसकी पुत्री तानिया के साथ मिलकर वादिनी के 02 साल के बच्चे को धामपुर में प्रिंयका व सैन्टी को 02 लाख रू0 में बेच दिया था, रीना द्वारा पुलिस में शिकायत किये जाने की जानकारी होने पर अभियुक्तो द्वारा पकडे जाने के डर से उसके बडे पुत्र आकाश को दिनांक 02-01-2025 को यमुना कालोनी में उसके घर के पास छोड दिया था।
उक्त अभियोग में पुलिस द्वारा पूर्व में घटना में शामिल 04 अभियुक्तों राकेश, तानिया, प्रियंका तथा सैंटी को अमरोहा तथा धामपुर से गिरफ्तार किया गया था, जिनसे पूछताछ मे उक्त घटना में राहुल पुत्र सुरेश की संलिप्तता प्रकाश में आई थी, जो घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा उसके सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिशें दी गई, पर अभियुक्त लगातार अपने ठिकाने बदलकर अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था। अभियुक्त के लगातार फरार चलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उसके ऊपर 05 हजार रू का ईनाम घोषित किया गया था।
वर्तमान में पुलिस मुख्यालय स्तर से वांछित/ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों पर टीमें गठित कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निदेर्शों के क्रम में थाना कैण्ट पर गठित टीम द्वारा उक्त अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त राहुल की गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी/पतारसी तथा सर्विलांस के माध्य से जानकारी एकत्रित की गई तथा प्राप्त जानकारी के आधार पर आज दिनांक: 27-03-25 को अभियुक्त राहुल को कैण्ट क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
विवरण गिरफ्तार ईनामी अभियुक्त:
राहुल पुत्र सुरेश निवासी काफियाबाद, थाना भोजपुर, जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, उम्र 31 वर्ष बताया जा रहा है..