आॕल इण्डिया शहीद ले० गौतम बाॕक्सिंग टूर्नामेंट -2025 पुरूष एवं महिला -एलीट
बाक्सिंग का चार दिवसीय महाकुंभ ।
गौतम बाॕक्सिंग संस्था के चेयरमैन ब्रिगेडियर पी०एस०गुरूंग ( YSM) ने मीडिया बंधुओं को अवगत कराया कि -हमारी संस्था द्वारा दिनांक 28–31 मार्च 2025 होगी।
शहीद ले० गौतम बाॕक्सिंग टूर्नामेंट
पुरूष एवं महिला- एलीट का चार दिवसीय आयोजन
स्थान:- गोर्खा मिलेट्री इंटर काॕलेज, गढी़कैंट देहरादून
में किया जा रहा है |इस टूर्नामेंट के प्रायोजक- शहीद ले० गौतम गुरूंग ट्रस्ट है और इसे उत्तराखण्ड बाॕक्सिंग एसोसिएशन , देहरादून बाॕक्सिंग एसोसिएशन एवं बाॕक्सिंग फेडरेशन ऑफ इण्डिया का आशीर्वाद भी प्राप्त है |
इस टूर्नामेंट में भारतीय सेना , नेवी, एयरफोर्स, आर्मी स्पोर्ट्स कालेज पुणे, MEG बेंगलुरु, WC टीम सुबाथु, पेरा मिलिट्री फोर्सेस, ITBP,CISF, AR Railways की टीमें, देहरादून बाॕक्सिंग क्लबों के जाने माने बाॕक्र अपनी प्रतिभा के बलपर मैडल और ट्रफियाँ अपने नाम करेंगे |
सपरिचय:– शहीद ले० गौतम गुरूंग(SM) ने सन,1996 में कमीशन प्राप्तकर , अपने पिता ब्रिगे० पी०एस०गुरूंग(YSM) की पलटन 3/4 जी०आर० सेवाएदी | वे 23अगस्त 1998 में “आपरेशन पराक्रम” में बहादुरी से लड़ते हुए शहीद हो गये थे और उन्हें बहादुरी के लिए राष्ट्रपति भारत सरकार द्वारा सेना मेडल से नवाजा गया |उनके माता- पिता ने निश्चय कियाकि वे अपने शहीद सुपुत्रकी पूरी पेंशन शहीद ले० गौतम गुरूंग ट्रस्ट द्वारा जरूरत मंदो के कल्याण हेतु समर्पित करेंगे |सन् 2006 में उन्होंने गौतम बाॕक्सिंग संस्था की स्थापना इस उदेश्य को लेकर की कि:- उभरते हुए बाॕक्सिंग प्रतिभावान खिलाड़ी जो अभावों से जूझ रहेहैं उन्हें अपनी प्रतिभाको निखारने के लिए मंच मिले |संस्था द्वारा प्रशिक्षुओं को नि:शुल्क बाॕक्सिंग किट भी प्रदान की जाती है | और उधका यह प्यास सफर 
ल भी हुआ है कि अबतक संस्था द्वारा प्रशिक्षित लगभग 120 युवा बाॕक्सर सेना, पेरा मिलेट्री एवं अन्य सेवाओं में (स्पोर्ट्स कोटा) में नौकरियां प्राप्त कर चुके हैं |जुनियर- सब जुनियर वर्ग में भी कईं बाॕक्सर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर ख्याति प्राप्त कर रहे हैं | ब्रिगेडियर पी० एस० गुरूंग ने बाक्सरों का भविष्य उज्जवल करके अपने शहीद सुपुत्र को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है |
उन्होंने सभी मीडिया बंधुओं का भी आभार प्रकट किया कि आप सभी के माध्यम और सहयोग से हम खेल के प्रति जागरुकता एवं खिलाड़ियों को मोटिवेट कर रहे है |
इस अवसर पर ब्रिगेडियर पी०एस० गुरूंग , डाॕ० धर्मेंद्र भट्ट , कर्नल दिलीप प्रधान, श्रीमती मीनाक्षी गुरूंग त्यागी,श्री राजेंद्र शाह , विजय कुमार ,प्रभा शाह एवं टीमों के कोच एवं बाॕक्सिंग खिलाड़ी भी उपस्थित थे |