बलभद्र खलंगा विकास समिति के नालापानी चौक,नव निर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन हुआ..
नव निर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन
दिनांक 30 मार्च 20 25 ,आज चैत्र नवरात्री के पावन पर्व के प्रथम दिन बलभद्र खलंगा विकास समिति के नालापानी चौक स्थित, नवनिर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन माननीय विधायक रायपुर , श्री उमेश शर्मा काउजी के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ | प० कृष्ण पंथीजी ने उद्घाटन के पावन अवसरपर पूजन- हवन किया |
बलभद्र खलंगा विकास समिति के अध्यक्ष कर्नल विक्रम सिंह थापा जी ने समिति की ओरसे विधायकजी का आभार सहित धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि माननीय विधायकजी समिति के संरक्षक भी है और उनका समिति के प्रति खलंगा मेला के भव्य आयोजन सहित प्रत्येक कार्य में म भी सहयोग सदैव सराहनीय रहता है |इस भवन के निर्माण हेतु भी उन्होंने अपनी विधायक निधि से अनुदान राशि देकर देकर कृतार्थ किया है | माननीय विधायक जी ने समिति को नवनिर्मित कार्यालय भवन निर्माण की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए भविष्य मे भी समिति को इसी प्रकार सहयोग हेतु आश्वासन भी दिया |

अध्यक्षजी ने भवन निर्माण हेतु अनुदान देने वाले सभी महानुभावजन का भी आभार सहित धन्यवाद प्रकट किया |
इस अवसर पर समिति की उपाध्यक्ष बीनू गुरूंग , सचिव प्रभा शाह , कोषाध्यक्ष महेश भूषाल ,संजय थापा कै० वाई०बी थापा , पूर्व अध्यक्ष राम सिंह थापा , कर्नल डी० एस० खड़का , दीपक बोहरा , अशोक वल्लभ शर्मा कर्नल अनिल थापा ,
विधायक प्रतिनिधि रोहित बिष्ट , विजय लक्ष्मी नेगी ( पार्षद वार्ड -65) , कपिल धर ( पार्षद वार्ड -66) , सुमित पुंडीर (पार्षद वार्ड)-67, अभिषेक पंत ( पार्षद वार्ड-70), मण्डल अध्यक्ष उज्जवल नेगी, महामंत्री महेंद्र पुण्डीर ,पार्षद संदीप मलहोत्रा एवं समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण भी उपस्थित थे |