अखिल भारतीय शहीद लेफ्टिनेंट गौतम बॉक्सिंग प्रतियोगिता के तृतीय दिवस :
आज दिनांक 30 मार्च2025 को महिला वर्ग में सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए भारतीय सेवा अर्धसैनिक बलों एवं अन्य विभागीय यूनिटों के साथ प्रदेशिय प्रतिभागियों ने अपने-अपने भार वर्ग में अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर विजेता रूप में फाइनल मुकाबलों के लिए जगह बनाई।
सेमी फाइनल मुकाबलाों का शुभारंभ शहीद लेफ्टिनेंट गौतम गुरुंग ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी त्यागी द्वारा मुक्केबाजों का हाथ मिलवा कर किया गया इसके उपरांत महिला वर्ग में खेले गए भिन्न भार वर्गों के 16 मुकाबलों के निर्णय निम्न प्रकार रहे:-
48 किलो भार वर्ग में 9 सेक्टर यूनिट की पूजा डागर ने सीआईएसएफ की खिलाड़ी सिमरन को एक मत अंकों के आधार पर 0-5 से परास्त कर फाइनल में अपनी जगह बनाई
वहीं जीबीएस-बी यूनिट के खिलाड़ी आरती को आरएससी के निर्णय से परास्त कर डीजीएआर की लक्ष्मी ने सेमीफाइनल में जीत दर्ज की
51 किलो भार वर्ग में डीजीएआर यूनिट की मुक्केबाज आसमा कुमारी भारती ने 9 सेक्टर यूनिट की आशा लता चानू को मुकाबला के द्वितीय चरण में ही आरएससी के निर्णय से परास्त कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया
एवं सीआईएफ की मुक्केबाज दीपिका कुमारी ने जीबीएसए यूनिट की मुक्केबाज राजनंदनी को मुकाबला के तीसरे चरण में आरएससी के निर्णय से धूल चटाई और मुकाबला अपने नाम किया इसी क्रम में 9 सेक्टर यूनिट की मुक्केबाज जैस्मिन ने अंकों के आधार पर सीआईएसएफ की दिव्या पंवार को पराजित कर मुकाबले मैं जीत दर्ज की। मध्यान तक महिला मुक्केबाजों के सभी सेमी फाइनल मुकाबले संपन्न हुए |एवं पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले आज दिवस के द्वितीय सत्र :–
50- 55 किलो भार मे विजय जोरा (इंडियन नेवी), 55-60 किलो भारमें नवराज चौहान ( सी आई एस एफ , 60-65 किलो भारमें कविंद्र सिंह बिष्ट (एयर फोर्स), अजय कुमार 65-70 किलो भारमें प्रीत मलिक (ए एस आई-ए), नीरजम( डी जी ए आर) ने अपनी प्रतिभा के दमपर बाउट अपने नाम की | अन्य मुकाबले देर रात तक चले |
आज श्री एस फारूख |, चर्द्र बहादुर उपसचिव उत्तराखण्ड शासन , श्री गोपाल गिरि जिला विकास अधिकारी नैनिताल , श्री संजीव पौडी सहायक निदेशक खेल विभाग , श्री मनीष रावत आॕलोम्पियन,ब्रिगेडियर अजय सिंह , कर्नल चमोला , कर्नल मलहोत्रा , मेजर हबी जंगगुरूंग ,
अधिवक्ता एल० बी गुरूंग आदि उपस्थित रहे |
ब्रिगेडियर पी० एस० गुरूंग